अरिहंत अर्बन को.ऑपरेटिव्ह बैंक लिमिटेड की स्थापना सन् 1998 में की गई। बैंक को 24.12.1996 को सहकारिता विभाग में पंजीकृत किया गया था एवं भारतीय रिज़र्व बैंक का 03.11.1997 को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंक को लाइसेंस जारी किया गया।
बैंक ने सर्वप्रथम अध्यक्ष श्री अभय छजलानी के नेतृत्व में 2225 सदस्यों की अंशपूंजी 55.73/- लाख रूपयों लाख के साथ न्यू पलासिया में बैंकिंग गतिविधियो की शुरूआत की।
वर्तमान में बैंक का प्रधान कार्यालय एवं मुख्य शाखा का संचालन अभय प्रशाल रेस कोर्स रोड से हो रहा है। ग्राहकों को त्वरित सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से बैंक को शुरुवात से ही कंप्यूटरीकृत रखा गया था ।
वर्तमान अध्यक्ष श्री डॉ.प्रकाश बांगानी के नेतृत्व में बैंक ने अहमदाबाद स्थित टीएम सिस्टम प्रा. लि. से सीबीएस का अनुबंध किया इससे बैंक आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं को प्रदान करने में सफल रही। बैंक अपने कुशल नेतृत्व एवं प्रबंधन के कारण निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर हैं। बैंक की मार्च 2024 में सदस्य संख्या 2789 एवं अंशपूंजी 95,98,400 रूपये है।
For Any Services please contact us on our Bank
Copyright 2021 All Right Reserved By ARIHANT URBAN CO.OP BANK LTD. INDORE